उज्जैन। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार, 11 मार्च को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की। मंदिर प्रबंध समिति ने उन्हें भगवान महाकाल की प्रतिमा और प्रसाद भेंट किया।
महाकाल के दर्शन को बताया सौभाग्य
डिप्टी सीएम ने कहा, "भगवान महाकाल के दरबार में आने का सौभाग्य मिलना किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। भस्म आरती में शामिल होकर मुझे अपार आनंद की अनुभूति हुई। यहां हर व्यक्ति की आस्था भगवान महाकाल में लीन दिखी और मैं भी इस दिव्य माहौल का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।"
देश और दुनिया के कल्याण की कामना
उन्होंने आगे कहा, "मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे समस्त लोगों पर कृपा बनाए रखें, देश-दुनिया में सुख-समृद्धि बनी रहे और बाबा महाकाल मुझे बार-बार अपने धाम बुलाते रहें।"
महाकाल का भव्य शृंगार और भस्म आरती
भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल का विशेष अलौकिक शृंगार किया गया। उन्हें वैष्णव तिलक, फूलों और रुद्राक्ष की माला से सजाया गया। इसके बाद महाकाल को पारंपरिक रूप से भस्म रमाई गई, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
होली पर विशेष तैयारियां और नए नियम
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने होली पर्व को देखते हुए भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश को सीमित कर दिया है। साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया है कि गुलाल का उपयोग न्यूनतम हो और केवल प्राकृतिक गुलाल ही इस्तेमाल किया जाए।
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Comments
Add Comment