Wednesday , March , 12 , 2025

विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन: कांग्रेस विधायकों ने सांप और गेहूं की बालियों के साथ किया विरोध, रामेश्वर बोले - कांग्रेस खुद सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही

विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन: कांग्रेस विधायकों ने सांप और गेहूं की बालियों के साथ किया विरोध, रामेश्वर बोले - कांग्रेस खुद सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही

भोपाल। बजट सत्र के दूसरे दिन मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। वे प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं।


कृषि संकट पर भी कांग्रेस का हमला

केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद केवलारी के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला, जिससे फसलें पूरी तरह खराब हो गईं।


आज आर्थिक सर्वेक्षण और अनुपूरक बजट होगा पेश

विधानसभा सत्र के दौरान आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा और दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।


"सरकार के पास न प्लानिंग है, न विजन" - कांग्रेस

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,

 "यह अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र है। इससे साफ होता है कि सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। ऐसा लगता है कि सरकार को न ही बजट का ज्ञान है और न ही कोई ठोस योजना है।"


बीजेपी का पलटवार: "कांग्रेस खुद सांपों से घिरी हुई है"

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा,

 "कांग्रेस खुद सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है, क्योंकि पार्टी में ही कई आस्तीन के सांप मौजूद हैं। जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे हैं, सिंघार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं और दिग्विजय कमलनाथ को डस रहे हैं। हमारी तरफ से उन्हें इस ट्रेनिंग के लिए बधाई!"


"कांग्रेस की किस्मत खराब, जनता भी साथ नहीं"

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की किस्मत इतनी खराब है कि खुद का बनाया मंच भी टूट गया और वे खुद ही घायल हो गए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "जब किस्मत खराब होती है, तो न मौसम साथ देता है और न जनता।"

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment