छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जहां कैंसर के इलाज को सुलभ बनाने के बड़े ऐलान किए, वहीं धार्मिक आस्था पर हमले करने वाले नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।
धर्म के मंच से दिया 'आयुष्मान कार्ड' का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने संत-महात्माओं और आमजन से आग्रह किया कि वे 'आयुष्मान कार्ड' जरूर बनवाएं ताकि गरीबों को मुफ्त और किफायती इलाज मिल सके। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है—सबका इलाज, सबका आरोग्य।"
धीरेंद्र शास्त्री का अनोखा स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें बालाजी की प्रतिमा और सनातन धर्म पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए और वहां की धार्मिक आभा में खुद को डुबोया।
'पर्ची' पर पीएम का दिलचस्प अंदाज
सभा में पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, "आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो लगा कि धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा। मैंने आज अपनी पहली पर्ची निकाली!"
पीएम मोदी ने बताया कि जब वे पं. धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिले तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था, "मैं पर्ची निकालने आया हूं। मुझे पता है, आपके मन में क्या चल रहा है—आप चाहती हैं कि 'ब्याह होना चाहिए'!"
इस पर उपस्थित जनसमूह में ठहाके गूंज उठे।
पीएम मोदी को मिला 'बारात' का न्यौता!
जब मंच से धीरेंद्र शास्त्री यह किस्सा सुना रहे थे, तभी उन्होंने अचानक पीएम मोदी को अपनी बारात में आने का न्यौता दे दिया। इस न्यौते को प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया और कहा, "अगर बारात में बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा!"
धर्म और राजनीति का सधा हुआ संतुलन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उन नेताओं की कड़ी आलोचना की, जो धर्म, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा, "आजकल कुछ लोग हमारे मंदिरों, हमारी संस्कृति और सिद्धांतों का अपमान करते हैं। ये हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास करते हैं।"
कैंसर के खिलाफ बड़ा अभियान
पीएम मोदी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने की बात करते हुए कहा कि 'बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट' से न केवल बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश को लाभ मिलेगा। कैंसर की दवाओं को सस्ता किया जाएगा और देशभर में 'कैंसर डे केयर सेंटर' खोले जाएंगे, जहां मरीजों की दवाओं, जांच और सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक शिलान्यास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य के संदेशों का अद्भुत समावेश दिखा।
Comments
Add Comment