नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100, 200 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। हालांकि, इन नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ये नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा नोटों की तरह ही होंगे, बस इन पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
क्यों जारी होते हैं नए नोट?
RBI समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ नए नोट जारी करता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट मार्केट में लाए जाते हैं।
क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे?
नहीं, पहले से चलन में मौजूद 100, 200 और 50 रुपये के नोट वैध (लीगल टेंडर) बने रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने साफ कर दिया है कि पुराने नोटों की मान्यता खत्म नहीं होगी और उन्हें बदला नहीं जाएगा।
50 रुपये के नए नोट भी होंगे जारी
RBI ने घोषणा की है कि 50 रुपये के नोट भी नए गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ जारी किए जाएंगे। ये नोट भी मौजूदा महात्मा गांधी (नई) सीरीज के डिज़ाइन वाले ही होंगे।
RBI की आधिकारिक जानकारी
RBI ने स्पष्ट किया है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और इसका नोटबंदी या पुराने नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
✅ 100, 200 और 50 रुपये के नए नोट जल्द आएंगे।
✅ सिर्फ गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर का बदलाव होगा।
✅ पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे।
✅ नोटबंदी जैसी कोई स्थिति नहीं है।
Comments
Add Comment