Sunday , February , 23 , 2025

5वां एनएसटी स्पोर्ट्स कार्निवल : राजेंद्र के नाबाद 99 के दम पर डिजिआना की धाकड़ जीत, फाइनल में मीडिया इलेवन को 15 रनों से हराया 

5वां एनएसटी स्पोर्ट्स कार्निवल : राजेंद्र के नाबाद 99 के दम पर डिजिआना की धाकड़ जीत, फाइनल में मीडिया इलेवन को 15 रनों से हराया 

भोपाल। 5वें NST स्पोर्ट्स कार्निवल टूर्नामेंट के फाइनल में डिजिआना टीम ने मीडिया इलेवन को 15 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को राजधानी भोपाल के नेहरू नगर स्थित पुलिस ग्राउंड में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजेंद्र की ताबड़तोड़ नाबाद 99 रनों की पारी ने जीत की बुनियाद रखी।


डिजिआना का दमदार प्रदर्शन: बनाया 178 रनों का विशाल स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिजिआना टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। राजेंद्र ने 68 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 145.5 का रहा, जिसने मीडिया इलेवन के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।

सहयोगी पारियों में आदित्य श्रीवास्तव ने 16, संजू सूर्यवंशी ने 13, कप्तान अजय यादव ने 12 और राजा अहिरवार ने 10 रन बनाए। मीडिया इलेवन की ओर से विवेक सध्या ने 2 विकेट चटकाए, जबकि निखिल शुक्ला, हेमंत जोशी, नरेंद्र राजपूत और आर.के. यदुवंशी को 1-1 विकेट मिला।


मीडिया इलेवन की अच्छी शुरुआत, पर जीत से चूकी

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया इलेवन की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर आनंद रजक और प्रभात शुक्ला ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हालांकि, राजेंद्र ने अपनी ही गेंद पर आनंद रजक का कैच पकड़कर डिजिआना को पहली सफलता दिलाई। आनंद 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, धाकड़ बल्लेबाज विवेक सध्या को आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी फिरकी में फंसाया और बाउंड्री पर कैच आउट करा दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए, जिससे मीडिया इलेवन की टीम दबाव में आ गई। बीच में निखिल शुक्ला (20 गेंदों में 30 रन) और विक्रम अहिरवार (17 गेंदों में 37 रन) ने सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके। मीडिया इलेवन निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और 15 रनों से हार गई।


डिजिआना की गेंदबाजी का जलवा: आदित्य ने लिए 3 विकेट

डिजिआना की ओर से आदित्य श्रीवास्तव ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

 सतेंद्र सिंह को 2 विकेट मिले, जबकि मुकेश रावत, अजय यादव और हितेश सिंह ने 1-1 विकेट लिया।


राजेंद्र बने 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'

मैच के हीरो राजेंद्र को उनकी शानदार नाबाद 99 रनों की पारी और 1 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, उनके पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। डिजिआना के मनोज मनवानी को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जबकि मीडिया इलेवन के प्रभात शुक्ला को बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।


NST स्पोर्ट्स कार्निवल: एक यादगार टूर्नामेंट

5वें NST स्पोर्ट्स कार्निवल का यह फाइनल मैच दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार रहा। डिजिआना टीम की इस शानदार जीत ने साबित कर दिया कि टीम वर्क और व्यक्तिगत प्रदर्शन का सही तालमेल किसी भी मुकाबले में जीत दिला सकता है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment