भोपाल। देवास में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भोपाल के आराध्य मिश्रा ने 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी आयु वर्ग के सभी बालकों को इस प्रतियोगिता में पराजित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया हालांकि टीम के रूप में भोपाल संभाग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के सभी संभागों की टीमों ने भाग लिया। जीतने के साथ ही आराध्य मिश्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है जिसमें वे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। आराध्य मिश्रा भोपाल श्यामला हिल्स स्थित बाल भवन स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र हैं।
आराध्य ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर विनोद अहिरवार और विद्यालय प्रबंधन को दिया है। उनकी जीत पर सभी टीचर्स और विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई प्रेषित की साथ ही साथ सभी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Comments
Add Comment